झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी बैठक आयोजित
मंत्री योगेंद्र प्रसाद का सम्मान
झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी समिति की बैठक अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में होटल रेडिशन ब्लू में हुई। बैठक में झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद, जो चैंबर के सदस्य भी हैं, को सम्मानित किया गया। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार के स्तर से व्यापारियों की समस्याओं के समाधान का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा का सम्मान
बैठक में राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा को भी सम्मानित किया गया। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि राज्यसभा में चैंबर के सदस्य की सहभागिता से व्यापारिक समुदाय को गर्व और प्रोत्साहन मिला है। श्री वर्मा ने व्यवसायियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए चैंबर के प्रयासों की सराहना की।
इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर की सफलता
चैंबर अध्यक्ष ने ट्रेड फेयर की सफलता के लिए शहरवासियों का आभार जताया और अगले वर्ष इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की बात कही। ट्रेड फेयर में सहयोग देने वाले सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।
पान मसाला प्रतिबंध से व्यापारियों की चिंता
झारखंड में पान मसाला प्रतिबंधित किए जाने से व्यापारियों को हो रही समस्याओं पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने मांग की कि सरकार उन्हें स्टॉक वापस करने या अन्य राज्यों में भेजने के लिए समय दे, ताकि आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।
इथेनॉल पर परमिट शुल्क का विरोध
इथेनॉल डिस्पैच पर ₹1 प्रति लीटर परमिट शुल्क और आवाजाही के लिए परमिट की अनिवार्यता को लेकर व्यापारियों ने चिंता जताई। कहा गया कि इस शुल्क से उद्योग प्रभावित होगा और औद्योगिक विकास में बाधा आएगी। चैंबर ने सरकार से इस फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया।
उद्योग और व्यापारिक विकास के मुद्दे
- फूड प्रोसेसिंग यूनिट: रामगढ़ में फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की आवश्यकता पर चर्चा हुई।
- पलामू में ट्रैफिक थाना: पलामू जिले में ट्रैफिक थाना निर्माण की जरूरत पर विचार किया गया।
- देवघर प्लास्टिक पार्क: उद्यमियों को भूखंड आवंटन में आ रही समस्याओं पर चर्चा हुई।
- एनओसी की अनिवार्यता: देवघर में पुश्तैनी जमीन की बिक्री में एनओसी अनिवार्यता को अव्यवहारिक बताते हुए इसे खत्म करने की मांग की गई।
नए पैट्रोन सदस्यों का स्वागत
चैंबर के नए पैट्रोन सदस्य प्रशांत अरोड़ा और राजा तनेजा को सम्मानित किया गया। दोनों ने चैंबर से जुड़ने पर प्रसन्नता जताई।
एमएसएमई और सरकारी योजनाएं
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने एमएसएमई प्रावधानों की जानकारी दी और कहा कि सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ छोटे उद्योगों को मिलना चाहिए।
लोकायुक्त और सूचना आयुक्त पद रिक्त
चैंबर सदस्यों ने लोकायुक्त और सूचना आयुक्त के रिक्त पदों को लेकर चिंता जताई और राज्य सरकार से जल्द नियुक्ति करने की मांग की।
ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता पर सवाल
पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में ट्रेड लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त किया जाना चाहिए।
साइबर जागरूकता कार्यशाला
बैठक के बाद एक्सिस बैंक द्वारा साइबर सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित की गई। आईटी उपसमिति चेयरमैन मनोज मिश्रा ने साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए।
बैठक में मौजूद प्रमुख सदस्य
बैठक में अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।