champai soren cm champai soren jharkhand jssc jssc news

5 सितंबर तक 26 हज़ार शिक्षकों की बहाली। चुनाव से पहले बेरोज़गारों को तोहफा।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर रोज़गार समाचार

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आदेश

चुनावी साल में झारखंड की चंपई सोरेन सरकार शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रेस में नजर आ रही है। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसे आदेश दिए जिससे बेरोजगार नौजवानों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है।

इंटरमीडिएट और स्नातक स्तरीय सहायक शिक्षकों की भर्ती

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की रिव्यू मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 अगस्त तक इंटरमीडिएट स्तरीय प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के 11,000 और स्नातक स्तरीय प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों के 15,000 पदों पर 5 सितंबर तक बहाली की प्रक्रिया पूरी कर लें। यानी कि 5 सितंबर तक सहायक आचार्य के सफल परीक्षार्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया गया है।

झारखंड में आज से मदरसा बोर्ड की परीक्षा। धारा 144 लागू।

भर्ती प्रक्रिया में तेजी

मुख्यमंत्री ने खाली पदों पर भर्ती में तेजी लाने और समय से लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश भी दिए, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित न हो। आपको बता दें कि, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) पहले ही 2601 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर चुका है। कक्षा 1 से 5 के लिए 12 जून से और कक्षा 6 से 8 के लिए 23 जून से परीक्षाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 5 सितंबर तक हर हाल में सफल परीक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएंगे।

विधानसभा चुनाव 2024 और सरकारी नियुक्तियां

ध्यान देने वाली बात यह है कि झारखंड में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में सरकार की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे जाएं ताकि सरकार के पक्ष में माहौल बने। आपको याद होगा कि, 2019 में हेमंत सोरेन की सरकार ने प्रत्येक वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया जा सका। लिहाजा, सरकार की कोशिश है कि चुनाव से पहले जितना संभव हो, भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। इसी के तहत 2601 शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *