भाकपा माले और मासस के विलय की घोषणा
भाकपा माले और मासस की एकीकरण बैठक में दोनों संगठनों के विलय की घोषणा की गई। प्रेस वार्ता में भाकपा माले के सांसद और पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह और मासस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक कॉमरेड अरूप चटर्जी ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा की।
फासीवाद विरोधी संघर्ष और झारखंड की जन आकांक्षाएं
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन और मार्क्सिस्ट कॉर्डिनेशन कमिटी ने संयुक्त रूप से कहा कि फासीवाद विरोधी संघर्ष को तेज करने, झारखंड की जन आकांक्षाओं को पूरा करने और वामपंथ को मजबूत करने के लिए यह विलय किया गया है। यह कदम वामपंथी आधारों, कतारों और लोकतांत्रिक समुदाय की उम्मीदों के अनुरूप है।
झारखंड विधानसभा चुनाव और मेहनतकशों की एकता
भाकपा माले और मासस का विलय झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में कॉरपोरेट परस्त और सांप्रदायिक ताकतों की हार की गारंटी करेगा। साथ ही, यह मेहनतकशों की एकता और जीत के नए अध्याय की शुरुआत करेगा। इस अवसर पर कॉमरेड चारू मजूमदार और कॉमरेड ए. के. राय समेत भारतीय क्रांति के अनगिनत शहीदों और दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।
जनता के संघर्षों को दावेदारी में तब्दील करने का संकल्प
इस एकीकरण का उद्देश्य जनता के संघर्षों को दावेदारी में तब्दील करना है। इसी उद्देश्य से आगामी 9 सितंबर को धनबाद में एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी। इस रैली में भाकपा माले के महासचिव समेत एकीकृत पार्टी के केंद्रीय स्तर के सभी नेता उपस्थित होंगे। रैली का नाम “एकता रैली” होगा और इसका मुख्य नारा होगा “भाजपा भगाओ, लूट मिटाओ, बिरसा के सपनों का झारखंड बनाओ।”
बेरोजगारी, निजीकरण और सांप्रदायिकता के खिलाफ आवाज बुलंद
रैली में बेरोजगारी, कोलियरियों और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। साथ ही, सांप्रदायिक नफरत के खिलाफ भी संघर्ष किया जाएगा। एकता रैली झारखंड में विधानसभा चुनाव को जनआंदोलन में बदलने की दिशा में बढ़ेगी।
भाजपा मुक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प
एकीकृत पार्टी ने भाजपा मुक्त झारखंड के निर्माण का संकल्प लिया है। इसके तहत, आगामी विधानसभा चुनाव और उसके बाद जल-जंगल-जमीन-खनिज पर अधिकार सहित जनता के सभी ज्वलंत मुद्दों पर संघर्ष जारी रहेगा। साथ ही, शहीद सिद्धू-कानू, बिरसा मुंडा, भगत सिंह और आंबेडकर के रास्ते पर आगे बढ़ने का संकल्प दोहराया गया।
एकीकरण की प्रक्रिया और संभावित सीटों की सूची
दोनों संगठनों के केंद्रीय और ग्रास रूट स्तर के ढांचों के एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो एक महीने के भीतर पूरी हो जाएगी। एकीकृत पार्टी ने संभावित विधानसभा सीटों की एक सूची भी तैयार की है और भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन के पक्ष में है।
I.N.D.I.A गठबंधन से समर्थन की उम्मीद
एकीकृत पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि I.N.D.I.A गठबंधन धर्मनिरपेक्ष ताकतों का समर्थन प्राप्त करेगी। वाम और लोकतांत्रिक ताकतों को एकजुट करने का प्रयास आगे भी जारी रहेगा।
एकीकरण बैठक और राज्य कमिटी की घोषणा
प्रेस क्लब रांची में हुई एकीकरण बैठक में एकीकृत पार्टी भाकपा माले की 85 सदस्यीय राज्य कमिटी की घोषणा की गई। 9 सितंबर की रैली को सफल बनाने के लिए योजना तैयार की गई। बैठक में मासस के केंद्रीय महासचिव कॉमरेड हलधर महतो, केंद्रीय सचिव कॉमरेड मिथलेश सिंह, कॉमरेड बबलू महतो, कॉमरेड निताई महतो, कॉमरेड दिलीप तिवारी, कॉमरेड बसंत और भाकपा माले के राज्य सचिव मनोज भक्त समेत अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मंडली के सदस्य कॉमरेड जनार्दन प्रसाद, कॉमरेड मिथलेश सिंह, कॉमरेड निताई महतो, कॉमरेड देवदीप सिंह दिवाकर और कोशल्या दास ने की