झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में सफल PGT के छात्र आज 13 जून से राजभवन के पास बेमियादी विरोध प्रदर्शन करेंगे। पीजीटी के सफल 04 विषयों के छात्रों को नियुक्ति पत्र दे दी गई है जबकि 07 विषयों के छात्रों का रिजल्ट होल्ड पर रखा गया है। इसके विरोध में ये आंदोलन किया जा रहा है।
सात विषयों के छात्रों ने राजभवन के पास आज से अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशासनिक अनुमति भी मिल गई है। छात्रों का कहना है जबतक झारखंड कर्मचारी चयन आयोग उनका फाइनल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
इससे पहले 12 जून को छात्रों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास में भी दस्तक दी और वहां मांग पत्र सौंपा। छात्रों को जो मौखिक आश्वासन मिला है उसके मुताबिक जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित की जाएगी हालांकि कोई तारीख नहीं बताई गई है।
छात्रों को डर है कि, अगर यह मामला और लंबा खींचता है तो फिर विधानसभा चुनाव की आचार संहिता की जद में आ जाएगा। ऐसे में पूरा साल उनका बेकार चला जाएगा जाएगा। लिहाजा, आयोग और सरकार पर दबाव बनाने के लिए आज 13 जून से विरोध प्रदर्शन कर सिलसिला शुरू किया जा रहा है।