भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रक्षाबंधन के दिन मंइयां सम्मान योजना की पहली किस्त के रूप में ₹1000 देने की घोषणा को नौटंकी करार दिया। प्रतुल शाहदेव ने इसे एक राजनीतिक ड्रामा बताते हुए कहा कि हेमंत सोरेन अपनी सरकार को बचाने के लिए इस तरह की गतिविधियों में संलग्न हैं।
निश्चय पत्र के वादों का क्या हुआ?
प्रतुल शाहदेव ने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गरीब महिलाओं को ₹8000 प्रति माह देने का वादा किया था, जिसका अब तक कोई अता-पता नहीं है। निश्चय पत्र में ₹2000 प्रतिमाह चूल्हा खर्चे और ₹6000 गरीब परिवारों को देने की बात कही गई थी, लेकिन अब चुनाव के नजदीक आने पर केवल ₹1000 प्रति माह की घोषणा की जा रही है, जिसे प्रतुल ने झुनझुना करार दिया।
सरकार की असंवेदनशीलता पर उठाए सवाल
प्रतुल ने सरकार की असंवेदनशीलता पर भी सवाल उठाया। यह कहते हुए कि पौने पांच वर्षों के कार्यकाल में लगभग 7000 बलात्कार की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने कुछ जघन्य मामलों का उल्लेख किया, जैसे कि आदिम जनजाति की बेटी के 50 टुकड़े करना, दुमका में एक बेटी को पेट्रोल छिड़क कर जलाना और बरहेट में एक नाबालिग आदिवासी बेटी का बलात्कार के बाद हत्या कर देना। प्रतुल ने कहा कि सरकार को श्वेत पत्र जारी करके बताना चाहिए कि कितने मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए न्याय दिलाया गया है और कितने मामलों में अभी भी चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है।
योजनाओं के क्रियान्वयन में हेमंत सरकार की विफलता
प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का डिलीवरी मेकैनिज्म बेहद घटिया है। 26 जनवरी 2022 को शुरू की गई ₹25 प्रति लीटर पेट्रोल सब्सिडी योजना अब लगभग बंद हो चुकी है। अबुआ आवास योजना के तहत 2023-24 वित्तीय वर्ष की पहली किस्त जारी की गई थी, लेकिन 2024-25 की कोई किस्त जारी नहीं की गई। मंंइयां सम्मान योजना में वित्त मंत्री ने केवल ₹1000 करोड़ का प्रावधान किया है, जबकि एक महीने में ही 50 लाख महिलाओं को ₹500 करोड़ देने पड़ेंगे।
आगामी चुनावों में हेमंत सरकार का सफाया निश्चित
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि हेमंत सरकार के शासन में लूट, खसोट, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद चरम पर रहे हैं, जिससे जनता अच्छी तरह परिचित हो चुकी है। उन्होंने भविष्यवाणी की कि आगामी चुनावों में इस सरकार का सफाया होना तय है।