युवा आक्रोश रैली योजना सम्मेलन का आयोजन
राजधानी रांची के कार्निवाल बैंक्वेट हॉल में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में युवा आक्रोश रैली सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आगामी 23 अगस्त को होने वाली रैली की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा का संबोधन
असम के मुख्यमंत्री और विधानसभा सह चुनाव प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा ने कार्यक्रम में मोर्चा कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा, “इतना झूठ बोलने वाला मुख्यमंत्री कहीं नहीं है। ऐसा लगता है कि हेमंत सोरेन रात को सपना देखते हैं और सुबह में वादा कर देते हैं। पर जनता जानना चाहती है कि हेमंत सोरेन सच कब बोलते हैं।”
राज्य की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि हेमंत सोरेन जनता से वादा तो करते हैं, लेकिन उन्हें निभाने की कोशिश नहीं करते और न ही माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार से राज्य के युवाओं का कोई भविष्य नहीं बचा है।
मइयां योजना की सच्चाई
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंइयां योजना पर भी टिप्पणी की और इसे धोखा बताया। उन्होंने कहा, “दो महीने तक दो हजार रुपये देने का वादा किया गया, लेकिन फार्म भरने के लिए ही एक हजार रुपये लूट लिए जाते हैं। राज्य की माताओं और बहनों को 2 हजार रुपये नहीं, बल्कि उनके भाइयों और बेटों को नौकरी चाहिए।”
घुसपैठ और राज्य की स्थिति
हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि राज्य में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी बदल चुकी है। राज्य के 19 विधानसभा क्षेत्रों में 20% से ज्यादा घुसपैठियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने राज्य सरकार पर घुसपैठियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया और कहा कि हॉस्टल में आदिवासी बेटे रो रहे हैं, जबकि हेमंत सरकार उन्हें नक्सली बताकर मुकदमे दर्ज करा रही है।
भाजपा की योजनाएं और वादे
हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार जो वादा करती है, उसे निभाती है। चाहे वह केंद्र की हो या प्रदेश की। उन्होंने कहा, “23 अगस्त को राज्य का एजेंडा अब राज्य का युवा तय करेगा।”
बाबूलाल मरांडी का संबोधन
झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में आम जनता परेशान है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य के युवाओं, किसानों और महिलाओं को धोखा दिया है।
युवा शक्ति की भूमिका
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की युवा शक्ति अब राज्य सरकार के खिलाफ खड़ी है। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को युवा शक्ति हेमंत सरकार को गद्दी छोड़ने के लिए बाध्य कर देगी।
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का भाषण
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि झारखंड की युवा शक्ति राज्य को लुटेरों और भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए नए उलगुलान और हुल करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है और उन्हें रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने में विफल रही है।
रैली की तैयारी और समर्थन
प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि आगामी 23 अगस्त को युवाओं की रैली नहीं, बल्कि रैला होगा। युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सेवा और संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
अन्य प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, युवा मोर्चा प्रभारी विनय जायसवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश महामंत्री और सांसद आदित्य साहू समेत अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित थे।