झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी की आगामी कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करेगी।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी
बाबूलाल मरांडी ने बताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर संविधान और आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाया था। मरांडी ने कहा कि, इंदिरा गांधी ने आपातकाल के दौरान संविधान को कुचला था और मीडिया पर प्रतिबंध लगाया था।
काला दिवस: आपातकाल की याद
25 जून को पार्टी देश भर में आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाएगी। इसे लेकर प्रदेश भर में कार्यक्रम प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इनमें प्रदीप वर्मा, गुरविंदर सिंह सेठी, प्रेम मित्तल, प्रदीप सिन्हा, दीनदयाल वर्णवाल, और डॉ. राजश्री जयंती शामिल हैं।
मन की बात: बूथ स्तर पर आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का तीसरा कार्यकाल 30 जून को शुरू होगा। इसे सभी बूथों पर मनाया जाएगा। इसके लिए कमिटी का गठन किया गया है जिसमें प्रदीप वर्मा, सरोज सिंह, कुमार अमित, और सुमन कुमार शामिल हैं।
हूल दिवस: सिद्धो-कान्हो की याद
30 जून को हूल दिवस कार्यक्रम भी बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। कार्यकर्ता सिद्धो-कान्हो, चाँद-भैरव, और फूलो-झानो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
बलिदान दिवस: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि
23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। पार्टी ने 23 जून से 6 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। इसके लिए मनोज सिंह, सुनीता सिंह, विनय जयसवाल और मुनेश्वर साहू की कमिटी बनाई गई है।
“एक पेड़ माँ के नाम”: पर्यावरण संरक्षण की पहल
पार्टी ने 23 जून से 6 जुलाई तक “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सांसद आदित्य साहू, राकेश भास्कर, और सत्यदेव मुंडा को जिम्मेदारी दी गई है।
अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा
6 से 15 जुलाई के बीच अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन होगा। इस दौरान पार्टी के नेता, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे। विधायक भानु प्रताप शाही, अशोक शर्मा, नवीन जयसवाल, समीर उराँव, बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, अनंत ओझा, डॉ. लुईस मरांडी, गीता कोड़ा, और दिनेश कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कार्यसमिति बैठक
20 जुलाई को विस्तृत प्रदेश कार्यसमिति बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें मंडल स्तर से लेकर प्रदेश स्तर के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। यह बैठक मोरहाबादी मैदान में हो सकती है।
विधानसभा चुनाव की तैयारी
विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने आरोप पत्र समिति और घोषणा पत्र समिति का गठन किया है। बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, अमर कुमार बाउरी, अन्नपूर्णा देवी, नवीन जयसवाल, अन्नत ओझा, भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, बीडी राम, और संजय सेठ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अन्य महत्वपूर्ण बैठकों का शेड्यूल
मतदाता सूची का पुनरीक्षण 29 जून को होगा। इसमें राकेश प्रसाद, नंददी प्रसाद, चंद्र प्रकाश, कर्नल संजय सिंह, कर्नल बीके सिंह, बलराम दुबे, और बबलू मंडल शामिल होंगे। महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के कार्यक्रमों के लिए भी समितियों का गठन किया गया है।