RJD RJD BIHAR JHARKHAND RANCHI INDIA ALLIANCE NDA BJP JHARKHAND

प्रधानमंत्री की गारंटी पर राज्य की जनता को भरोसा नहीं। जनता महंगाई से त्रस्त- कैलाश यादव। 

झारखंड/बिहार राष्ट्रीय ख़बर विधानसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के बीच एनडीए और इंडिया गठबंधन के लोग एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हैं। झारखंड के स्तर पर भी दोनों ही गठबंधन के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं। इस बीच राजद के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने पार्टी नेताओंं से कहा है कि, भाजपा के 10 वर्षों के खोखले वादे और असफल कार्यकाल के बारे में जनता को बताएंं।

रांची स्थित राजद के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं से बात करते हुए कहा कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झूठी गारंटी को जनता गंभीरता से नहीं ले रही है। देशवासियों को बीजेपी पर भरोसा नहीं है। 10 वर्षो के कार्यकाल में बीजेपी ने सिर्फ झूठे सपने दिखाने का काम किया है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों के कारण आजाद भारत के इतिहास में पिछले 45 वर्षो में पहली बार देश में प्रचंड बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है। युवा वर्ग अपनी डिग्रियां लेकर भटक रहा है। कहीं भी उसे नौकरी रोजगार का सहारा नहीं मिल पा रहा है।

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने गृहणियों को भी झूठ बोल कर ठगने का काम किया है। उज्ज्वला गैस सिलेंडर किसी भी परिवार को नहीं मिल रहा। हालात ऐसे हैं कि, देश का मजदूर, किसान, जवान सभी परेशान हैं। इसलिए इन सभी बातों को लेकर राजद के लोग पंचायत स्तर पर जागरूक करने का काम करेंगे।

पलामू में महागठबंधन से राजद प्रत्याशी ममता भुईयां को जनता का जनसमर्थन मिल रहा है। ममता भुइयां भारी मतों से चुनाव जीत दर्ज कर इतिहास रचने का काम करेंगी।

बैठक में महासचिव आबिद अली, सचिव रामकुमार यादव, श्रमिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुधीर गोप,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ महासचिव शब्बर फातमी, कार्यालय सचिव शालिग्राम पांडेय, फुलमनी देवी, सनिया बारला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *