परीक्षा कैलेंडर की घोषणा.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आगामी परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है। छात्रों द्वारा CGL परीक्षा की मांग की जा रही थी। इसके लिए विभिन्न जिलों में छात्र सड़कों पर उतर रहे थे। JSSC ने न सिर्फ CGL बल्कि अन्य परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं।खास बात यह है कि इसमें परीक्षा के साथ ही परिणाम की तारीख भी बताई गई है।
सीजीएल परीक्षा की तिथि.
लाखों परीक्षार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा CGL है। परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यह परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगी और परिणाम का प्रकाशन अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। छात्रों को डर है कि यह परीक्षा आचार संहिता के दायरे में आ सकती है। झारखंड में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। जिससे परीक्षा पर आचार संहिता का असर पड़ सकता है।
छात्रों की प्रतिक्रियाएं.
न्यूज़ मॉनिटर ने विभिन्न छात्रों से बातचीत की। कई छात्रों का कहना है कि, ये परीक्षाएं वर्षों से लंबित हैं और यह काम पहले ही हो जाना चाहिए था। कुछ छात्रों ने बताया कि, पहले भी परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था, लेकिन उस पर अमल नहीं हुआ। कुछ ने कहा कि, पहले के कैलेंडर में भी परिणाम की तिथि घोषित की गई थी।
परीक्षा कैलेंडर की उम्मीदें
छात्रों की राय भले ही अलग-अलग हो, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि, JSSC ने छात्रों के दबाव में ही सही, परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार परीक्षा कैलेंडर का अनुपालन होगा। एक महत्वपूर्ण विषय यह भी है कि नई एजेंसी के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें जितनी देरी होगी परीक्षा कैलेंडर उतना ही प्रभावित होगा।