sita soren lobin hembram jmm jharkhand

चुनाव के बीच झामुमो ने सीता और लोबिन को पार्टी से किया बाहर।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने दो विधायकों को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। झामुमो छोड़कर के बीजेपी में जाने वाली सीता सोरेन को पार्टी नेताओं पर अनर्गल बयान बाजी का आरोप लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखाया गया है। वैसे सीता सोरेन बीजेपी की टिकट से दुमका लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं।

दूसरे विधायक हैं लोबिन हेंब्रम जिन्होंने गठबंधन धर्म का पालन नहीं करते हुए राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय तौर पर चुनाव के लिए नामांकन किया। नामांकन वापसी की तारीख 17 मई थी। लोबिन ने नाम वापस नहीं लिया तो पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बाहर कर दिया। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने बिशनपुर के विधायक चमरा लिंडा को भी निलंबित कर चुकी है। साथ ही खूंटी के पूर्व विधायक बसंत लौंगा पर भी झारखंड मुक्ति मोर्चा चाबुक चला चुकी है।

एक तरफ झारखंड की राजधानी रांची में अमित शाह रोड शो कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने अंदरखाने की लड़ाई से परेशान है। आखिरकार उन्होंने अपने तीन-तीन विधायकों पर कड़ी कार्रवाई की है। हेमंत सोरेन की गैर मौजूदगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा बड़ी परेशानी के दौर से गुजर रही है।

1 thought on “चुनाव के बीच झामुमो ने सीता और लोबिन को पार्टी से किया बाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *