JSSC JSSC PGT JSSC CGL JSSC

JSSC CGL के बाद PGT के छात्रों ने भी पकड़ा आंदोलन की राह।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर रोज़गार समाचार

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाएं विवादों के साए में है। JSSC CGL के री-एग्जामिनेशन की मांग को लेकर छात्र एक तरफ आंदोलन कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ PGT के 07  विषयों के सफल परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर आज सफल छात्रों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के आवास में दस्तक दी।

पीजीटी की सफल छात्रा मेघा ने बताया कि, पीजीटी के 04 विषयों का रिजल्ट खुद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने अपने हाथों से बांटा है। बाकी 07 विषयों का रिजल्ट क्यों रोक कर रखा गया है इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है। लिहाजा, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन तक बात पहुंचाने की कोशिश की है। मौके पर मौजूद पीजीटी के एक दूसरे छात्र ने बताया कि, हम लोग आशावादी हैं। मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाया गया है। जो बात सामने आई है वो उत्साहजनक है। बहुत जल्द रिजल्ट देने की बात कही जा रही है लेकिन कोई तारीख नहीं बताई जा रही है।

इस बीच पीजीटी के सफल छात्रों ने कल यानी 13 जून से बेमियादी धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। रांची स्थित राजभवन के नजदीक यह विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा। सभी सात विषयों के सफल छात्र इसमें शामिल होंगे।

खास बात यह है कि, इस साल के अक्टूबर नवंबर महीने में झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। चुनाव से पहले आचार संहिता लगती है। लिहाजा, छात्रों को डर है कि, अगर परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जाता है तो यह कोड आफ कंडक्ट की ज़द में आ जाएगा और फिर पूरा साल उनका बेकार हो जाएगा। जेएसएससी और सरकार पर दबाव बनाकर जल्द से जल्द परीक्षा फल प्रकाशित कराने की कोशिश है।

इस बीच JSSC CGL की परीक्षा कराने की मांग को लेकर आंंदोलन जारी है। 11 जून को भी छात्रों ने आयोग को ज्ञापन सौंपा है। फिलहाल, एजेंसी चयन की प्रक्रिया चल रही है। लिहाजा, परीक्षा की संभावित तारीख 15 अगस्त के बाद की बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *