टेंडर कमीशन घोटाले में फंसे ग्रामीण विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही है। ईडी आज उन्हे कोर्ट में पेश करेगा। 10 दिनों से उनसे पूछताछ हुई है। इस दौरान उनकी तबीयत भी लगातार खराब होने की खबर आई है।
आपको बता दें कि, 6 मई को आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर से 32 करोड़ से अधिक के बरामदगी हुई थी। इस मामले में आलमगीर आलम से दो दिनों तक पूछताछ हुई। उसके बाद उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने दो बार रिमांड पर आलमगीर आलम को भेजा है।
इस मामले में 28 मई यानी कल ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव आईएएस अधिकारी मनीष रंजन को भी समन करके बुलाया गया है। उनसे भी टेंडर कमीशन घोटाला मामले में पूछताछ होगी।