अंतिम दिन भी ट्रेड फेयर में लोगों की भारी भीड़, जमकर हुई खरीदारी।

झारखंड/बिहार

16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का सफल समापन
रांची: मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन सोमवार को हुआ। फेयर के अंतिम दिन भी हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे और उपलब्ध ऑफर्स का लाभ उठाया। अंतिम दिन विभिन्न स्टॉल धारकों द्वारा उत्पादों पर ऑफर दिए गए, जिससे खरीदारों की भीड़ बढ़ी। सभी स्टॉल में उत्साही ग्राहकों का जमावड़ा देखा गया। साथ ही, लोग विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी आनंद लेते हुए खरीदारी करते रहे।

प्रदर्शनी में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पाद
ट्रेड फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें 35 हजार से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी ने लोगों को विविध प्रकार के उत्पादों को देखने और खरीदने का अवसर प्रदान किया। ऑटोमोबाइल के स्टॉल पर भी लोगों की भीड़ देखी गई, जहां गाड़ियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए लोग उत्सुक दिखाई दिए।

राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने की ट्रेड फेयर की तारीफ
सोमवार को राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ट्रेड फेयर पहुंचे। उनका स्वागत झारखंड चैंबर के पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान उन्होंने फेयर में लगे विभिन्न स्टॉलों का भ्रमण किया और कई स्टॉल धारकों से बातचीत की। इस अवसर पर झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

व्यापक आयोजन की योजना
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस ट्रेड फेयर की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि रांचीवासियों ने ट्रेड फेयर को भरपूर प्यार दिया और आयोजन की प्रशंसा की। अगले साल इस आयोजन को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *