AICTE ST XAVIERS COLLEGE BCA JHARJHAND RANCHI

BCA की पढ़ाई करने का यहां मिल रहा है मौका।

झारखंड/बिहार रोज़गार समाचार

AICTE ने सत्र 2024-25 से रांची के St. Xavier’s College को “बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)” पाठ्यक्रम के लिए मान्यता दी है। मौजूदा सभी गैर तकनीकी संस्थानों को बीबीए, बीसीए और बीएमएस स्नातक पाठ्यक्रम के लिए एआईसीटीई द्वारा मान्यता लेनी है। उसी के तहत कॉलेज को भी बीसीए और बीबीए कोर्स के लिए मान्यता मिली है| इसी सत्र से तीन वर्षीय वोकेशनल (स्वपोषित) बीसीए पाठ्यक्रम के लिए 100 सीटों पर और BBA कोर्स के लिए 180 सीटों पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे|

इसे भी पढ़िए। 

रांची के संत जेवियर कॉलेज में नाटक अंधा युग का मंचन. सामाजिक विषमता को दर्शाया गया.

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फ़ादर एन. लकड़ा, एस.जे ने बताया कि, इक्छुक अभ्यर्थियों के लिए नामांकन अहर्ता, फीस व अन्य सम्बन्धित जानकारियां कॉलेज के वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी| आपको बता दें कि, कंप्यूटर से सम्बंधित स्नातक के दो पाठ्यक्रम बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीएससी इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पहले से ही कॉलेज में चल रहा है। बीसीए पाठ्यक्रम जुड़ जाने से विषय में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए हितकारी साबित होगा|

इसे भी पढ़िए।

कब होगी JSSC CGL की परीक्षा। Paper Leak की वजह से परीक्षा हुई थी रद्द।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *