नक्सल विरोधी अभियान में शहीद जवान को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा – राष्ट्र नहीं भूलेगा बलिदान
मुख्य बिंदु:
-
सीआरपीएफ कोबरा यूनिट के जवान प्राणेश्वर कोच नक्सल अभियान में हुए शहीद
-
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
-
बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा जंगल में चल रहा था अभियान
-
राज्यपाल बोले – बलिदान को राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता
रांची में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल
रांची, 16 जुलाई 2025- झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज रांची स्थित सीआरपीएफ की 133वीं बटालियन पहुंचे, जहां उन्होंने नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए 209 कोबरा यूनिट के जवान प्राणेश्वर कोच को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यह कार्यक्रम जवान की शहादत के सम्मान में आयोजित किया गया था।
बोकारो में नक्सल ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए थे प्राणेश्वर कोच
सीआरपीएफ की 209 कोबरा इकाई के जवान प्राणेश्वर कोच बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहोरडेरा जंगल में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी बहादुरी और साहस ने एक बार फिर यह साबित किया कि देश की रक्षा में हमारे सुरक्षाबल किसी भी हद तक जा सकते हैं।

राज्यपाल ने बलिदान को बताया अविस्मरणीय
श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए राज्यपाल गंगवार ने कहा,
“हमारे सुरक्षाबलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। शहीद जवानों की वीरता और समर्पण देश की सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ है।”
उन्होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार और पूरा देश इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।
प्राणेश्वर कोच की शहादत सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश का दुःख है। ऐसे वीर जवानों की यादें और बलिदान देश की चेतना में सदा जीवित रहेंगे। नक्सलवाद के खिलाफ जारी इस लड़ाई में सुरक्षाबलों का हर बलिदान आने वाले समय में मजबूत लोकतांत्रिक और सुरक्षित भारत की नींव रखता रहेगा।