चौकीदार परीक्षा विज्ञापन संख्या-1/2024 का अंतिम परिणाम जारी, कुल 251 अभ्यर्थी सफल
प्रमुख बातें
-
रांची जिला की आधिकारिक वेबसाइट ranchi.nic.in पर प्रकाशित हुआ अंतिम परिणाम
-
कुल 251 उम्मीदवार सफल, जिनमें UR-155, ST-94 और EWS-02 शामिल
-
मेधा सूची (Merit List) के आधार पर जारी किया गया परिणाम
-
मेडिकल टेस्ट और हाईकोर्ट के निर्णय से प्रभावित हो सकता है परिणाम
रांची जिला प्रशासन ने जारी किया चौकीदार परीक्षा का परिणाम
रांची, 20 अगस्त 2025- जिला प्रशासन ने चौकीदार नियुक्ति परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ranchi.nic.in पर उपलब्ध है। परिणाम को मेधा सूची (Merit List) के आधार पर तैयार किया गया है।
श्रेणीवार चयनित उम्मीदवारों की संख्या
अंतिम परिणाम के अनुसार कुल 251 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है। इनमें—
-
सामान्य वर्ग (UR) – 155 उम्मीदवार
-
अनुसूचित जनजाति (ST) – 94 उम्मीदवार
-
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 02 उम्मीदवार
परिणाम पर कोर्ट केस और मेडिकल टेस्ट का असर
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिकाओं पर माननीय उच्च न्यायालय का निर्णय इस परीक्षा परिणाम को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों का चिकित्सकीय परीक्षण (Medical Test) कराया जाएगा। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भी परिणाम में बदलाव संभव है।
त्रुटि सुधार का अधिकार समिति के पास
जारी सूचना में कहा गया है कि यदि मेधा सूची में कोई त्रुटि या टंकण त्रुटि पाई जाती है तो उसका सुधार करने का अधिकार नियुक्ति समिति के पास सुरक्षित रहेगा।