st xaviers college ranchi gender

रांची के संत ज़ेवियर कॉलेज में जेंडर सेंसेटाइजेशन पर कार्यशाला।

झारखंड/बिहार

रांची के संत जेवियर कॉलेज में आईक्यूएसी, आईसीसीएसएच और विमेंस सेल द्वारा जेंडर सेंसीटाईजेशन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का उद्देश्य लिंग समानता से जुड़ी चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लिंग संवेदनशीलता लाना। कॉलेज के कुछ विद्यार्थियों को जेंडर चैंपियन बनाया गया है और उन्हें लिंग संबंधी समस्याओं के विषय में जागरूकता फैलाने की ज़िम्मेदारी दी गई है। इस अवसर पर विद्यार्थी जेंडर चैंपियनों को और प्राध्यापक जेंडर चैंपियन को बैज दिए गए।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. फादर एन.लकड़ा एस. जे, आईसीसीएसएच की पीठासीन अधिकारी डॉ. भारती सिंह रायपत और नोडल जेंडर चैंपियन डॉ. मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यशाला के आयोजन में डॉ. सुप्रिया गुप्ता, डॉ. सौम्या मानिनि सिन्हा, प्रो. मेबल टोप्पो, प्रो. सीएमए एकता आर्या एवं डॉ. अनन्या बोस की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यशाला के प्रशिक्षक थे सुश्री वंदना टेटे एवं सुश्री रेशमा सिंह. कॉलेज के सभी विभागों से विद्यार्थियों ने कार्यशाला में भाग लिया।

कार्यशाला का संचालन डॉ. सौम्या मानिनि सिन्हा और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. सीएमए एकता आर्या ने किया। डॉ. अनुपमा भार्गव, आईसीसीएसएच की सदस्या ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. फादर एन.लकड़ा एस. जे. , उप–प्रधानाचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज एस. जे., रजिस्ट्रार डॉ. फादर प्रभात केनेडी सोरेंग एस. जे., डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. संजय सिन्हा, डॉ. सुप्रिया गुप्ता, प्रो. मेबल टोप्पो, डॉ. अनन्या बोस, प्रो. निधि आर्या, प्रो. जैनेट एक्का एवं कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *