अमेरिका (America ):- क्या कभी ऐसा हो सकता है कि आप सड़क के किनारे खड़े हो या फिर कही जा रहें हो और अचानक पैसों की बारिश होने लगे. पैसे इस कदर गिरने लगे कि जैसे बारिश की बूंदे जमीन पर गिरती हो. हालांकि, ये सारी चिजे आज की हकीकत भरी दुनिया में मुमकिन औऱ मुनासिब तो नहीं दिखता है. लेकिन अमेरिका में ऐसा हुआ जब हेलिकॉप्टर से नोटों गिरने लगे औऱ लूटते-लूटते इसे थक गये.
आसमान से पैसों की बारिश
ये सच्ची घटना अपने देश भारत में तो नहीं हुई, लेकिन अमेरिका के डेट्रॉइट शहर में हुई. यहां दो लोग धड़धड़ाते हुए हेलीकॉप्टर से पहुंचे और अगले ही पल कुछ ऐसा करने लगे कि वहां मौजूद लोगों का दिमाग ही सुन्न हो गया. दरअसल, कोई पैसा यूं ही आसमान से नहीं बरसा रहा था, बल्कि एक शख्स की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उसके बेटों ने आसमान से नोट बरसा दिए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. क्योंकि किसी के लिए भी यह अचंभा औऱ चकित करने वाला था.
5000 डॉलर किया दान
दरअसल हुआ यूं कि अपनी उदारता के लिए मशहूर 58 वर्षीय डैरेल प्लांट थॉमस ने अपनी मौत से पहले एक अनोखी और अंतिम ख्वाहिश जताई कि उनकी चाहत है कि अंतिम संस्कार के दिन हेलिकॉप्टर से उनके समुदाय पर पैसे और फूल बरसाए जाएं. उनकी इसी अंतिम इच्छा के लिए ऐसा किया गया. दरअसल, 15 जून 2025 को अल्जाइमर रोग के कारण डैरल का निधन हो गया. उनकी अंतिम इच्छा के लिए उनके बेटों, डैरेल और जॉन्टे, ने 27 जून को एक हेलिकॉप्टर का इंतजाम किया था. इसी के जरिए डेट्रॉइट के ग्रैटियट एवेन्यू और कॉनर स्ट्रीट के पास दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर 5,000 डॉलर यानि लगभग 4.27 लाख रुपये और गुलाब की पंखुड़ियां बरसाईं गई थी.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
यह अनोखा और अदभुत नजारा उनके कार वॉश बिजनेस, शो रूम शाइन एक्सप्रेस के ऊपर देखा गया. डैरेल की भतीजी क्रिस्टल पेरी ने इस संबंध में बताया कि उनके समुदाय के प्रति उनके प्यार और उदारता का अंतिम प्रतीक था. वे हमेशा से अपनी जिंदगी में दानी रहें हैं. यह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई, जिसमे देखा जा सकता है कि लोग पैसे और गुलाब की पंखुड़ियां इकट्ठा करते दिखे. डेट्रॉइट पुलिस ने इस घटना की जांच नहीं करने का निर्ण लिया. लेकिन, फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने इस असामान्य हेलिकॉप्टर ड्रॉप की समीक्षा शुरू कर दी है.