loksabha election santal news santal voting jharkhand

संताल की तीन सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी। 4 जून को परिणाम।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर राष्ट्रीय ख़बर विधानसभा चुनाव

झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर सुबह 7:00 से मतदान जारी है। संताल की ये तीन सीटें हैं गोड्डा, दुमका और राजमहल संसदीय सीट। यहां पर शाम 5:00 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। निर्वाचन आयोग की मानें तो यहां पर तमाम चुनावी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए बूथों में शेड, नींबू पानी और मेडिकल टीम की व्यवस्था की गई है।

प्रत्याशियों की बात करें तो इन तीनों ही लोकसभा सीटों में आमने-सामने का मुकाबला है। दुमका में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नलिन सोरेन हैं। गोड्डा में बीजेपी के निशिकांत दुबे के सामने कांग्रेस के प्रदीप यादव हैं। राजमहल लोकसभा सीट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के विजय हांसदा के सामने भाजपा के ताला मरांडी हैं। हालांकि, यहां से झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम भी चुनावी मैदान हैं।

इंडिया गठबंधन और एनडीए एलाइंस ने इन तीनों ही सीटों में जीत का दावा किया है। आज शाम 5:00 बजे के बाद से एग्जिट पोल भी आने लगेंगे।लिहाजा, 4 जून को होने वाली काउंटिंग की तस्वीर अभी से ऐसा होने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *