रांची के संत जेवियर्स कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।

झारखंड/बिहार

संत जेवियर्स महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

  • मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: जिला निर्वाचन कार्यालय रांची, स्वीप कोषांग और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा संत जेवियर्स महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
  • विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति: कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य पांडेय, स्वीप रांची की श्रुति प्रिया, विवेक और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
  • महाविद्यालय प्राचार्य का संदेश: प्राचार्य डॉ फादर एन लकड़ा एसजे ने 13 और 20 नवंबर को होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में छात्रों और मतदाताओं से शत-प्रतिशत भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने “कौन गढ़ेगा देश को, मेरा वोट” नारे के साथ सदस्यों को प्रेरित किया।
  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील: आदित्य पांडेय ने निष्पक्ष मतदान और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
  • वोट की अहमियत पर चर्चा: उपप्राचार्य फादर डॉ रॉबर्ट प्रदीप कुजूर, डॉ अजय अरुण मिंज, और ईएलसी अध्यक्ष प्रो. बी के सिन्हा ने वोटिंग की अहमियत और नैतिक मतदान पर जोर दिया।
  • छात्रों द्वारा प्रस्तुतियां: राजनीतिक विज्ञान विभाग के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, संगीत, नृत्य, और स्पीच के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।
  • मतदाता शपथ: ईएलसी नोडल ऑफिसर डॉ आशुतोष पाण्डेय ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई।
  • अन्य प्रमुख सदस्य: कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीएसडबल्यू डॉ संजय सिन्हा, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ शिव कुमार, डॉ विजय शर्मा, डॉ सौम्या सिन्हा, डॉ श्रेया पाण्डेय, प्रो. विकास रंजन, प्रो. उत्कर्ष उन्नयन, प्रो. स्नेहा किंडो और अन्य प्रोफेसर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *