लोकसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। जीत हार की घोषणा हो चुकी है। सरकार बनाने की कवायद दिल्ली में चल रही है लेकिन झारखंड के छात्र कब तक इंतजार करें की उनकी सीजीएल की परीक्षा कब होगी।
Highlights–
- कब होगी सीजीएल की परीक्षा।
- 11 जून को जेएसएससी कार्यालय के समक्ष आंदोलन।
- साल के आखिर में विधानसभा चुनाव।
- सहायक आचार्य की परीक्षा का भी इंतज़ार।
कब होगी सीजीएल की परीक्षा।
28 जनवरी को सीजीएल की परीक्षा लंबे अंतराल के बाद होती है। परीक्षा देकर परीक्षार्थी घर भी नहीं पहुंचते हैं और पता चलता है कि, प्रश्न पत्र लीक हो गया है। एग्जामिनेशन रद्द कर दिया जाता है। उसके बाद लोकसभा चुनाव का बिगुल बज जाता है और आचार संहिता लग जाती है। छात्र चाह कर भी कुछ नहीं कर पाते हैं। अब आचार संहिता खत्म होने जा रही है। क्या उम्मीद की जानी चाहिए की सीजीएल के लिए एग्जामिनेशन की तारीख जल्द घोषित होगी।
11 जून को जेएसएससी कार्यालय के समक्ष आंदोलन।
जेएसएससी यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से अब तक इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। छात्रों ने एक बार फिर से आंदोलन का मन बनाया है। 11 जून की तारीख झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों बेरोजगार नौजवानों के जुटने की संभावना है। इस विषय पर छात्रों को गोलबंद करने वाले अध्यापक काजल मंडल कहते हैं कि, अब छात्रों के सब्र का बांध टूटने लगा है। उनके सामने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के सिवाय कोई चारा नहीं है। सरकार अगर यह परीक्षा समय रहते ले लेती है तो इसका फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में भी होगा लेकिन सरकार बहुत सुस्त रफ्तार से चल रही है।
साल के आखिर में विधानसभा चुनाव।
आपको पता है कि, अक्टूबर नवंबर महीने में झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में अगर सीजीएल के री-एग्जामिनेशन जल्द नहीं लिए जाते हैं तो एक बार फिर से यह मामला आचार संहिता में फंस जाएगा और एक बार फिर से छात्रों को 2024 यूं ही गंवा देना पड़ेगा। सरकार की तरफ से चुनाव के मद्देनज़र लोक कल्याणकारी स्कीमों को लागू करने को लेकर जल्दबाजी दिख रही है लेकिन रुकी हुई परीक्षाओं को लेकर के संबंधित आयोगों में वो तत्परता नजर नहीं आती है।
सहायक आचार्य की परीक्षा का भी इंतज़ार।
बात सिर्फ सीजीएल के री-एग्जामिनेशन की नहीं है। सहायक आचार्य की परीक्षा सिर्फ एक पेपर की हुई है। बाकी विषयों की परीक्षा अब तक स्थगित है। इसी तरह दूसरी परीक्षाओं के लिए भी परीक्षार्थी इंतजार कर रहे हैं। इसी महीने 24 तारीख से झारखंड लोक सेवा आयोग मुख्य परीक्षा लेने जा रहा है। ऐसे में छात्रों को उम्मीद है कि, जेएसएससी भी जल्द ही सीजीएल के री-एग्जामिनेशन की तारीख घोषित करेगा। ताकि, लाखों की संख्या में बेरोजगार नौजवानों को अपनी भविष्य के लिए एक रास्ता नजर आएगा।
बहरहाल, 11 जून को बड़ी संख्या में छात्रों के जेएसएससी कार्यालय के बाहर जुटने की संभावना जताई जा रही है। इस बाबत प्रशासनिक अनुमति लेने की प्रक्रिया चल रही है। देखना होगा कि, 11 जून की तारीख जब छात्र जुटते हैं तो इसका क्या कुछ असर जेएसएससी पर पड़ता है।