टेंडर कमीशन घोटाला मामले में फंसे कैबिनेट मंत्री आलमगीर आलम को आज ईडी पीएमएलए कोर्ट में पेश करेगी। आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो रही है। तीन बार उनकी रिमांड की अवधि बढ़ाई गई है। देखना होगा कि, क्या आज ईडी फिर से रिमांड की मांग करता है या नहीं।
इस मामले में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व सचिव आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से 28 मई को पूछताछ हो चुकी है। उन्हें 3 जून को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इस बीच 29 मई को रांची के दो कारोबारियों के ठिकानों पर ईडी ने फिर से दबिश डाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महत्वपूर्ण कागजातों को केंद्रीय जांच एजेंसी अपने साथ ले गई है।
आपको बता दें कि, 6 मई को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजय लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर रेड डाला था। इस दौरान 32 करोड रुपए से अधिक की राशि की बरामदगी हुई थी। बरामदगी के बाद संजीव लाल और जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया था। दो दिनों की पूछताछ के बाद विभागीय मंत्री आलमगीर आलम को भी अरेस्ट कर लिया गया। इस बीच विभाग के पूर्व सचिव मनीष रंजन से पूछताछ हो चुकी है। आने वाले दिनों में विभाग के और अधिकारियों को समन कर पूछताछ के लिए बुलाने की संभावना है।