वित्त रहित शिक्षक हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल झारखंड

हेमंत सोरेन सरकार से वित्त रहित शिक्षकों की उम्मीदें बढ़ीं।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर रोज़गार समाचार

वित रहित मोर्चा के अध्यक्ष मंडल की आपात बैठक में हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल विस्तार में बैद्यनाथ राम, दीपिका पांडे सिंह, इरफान अंसारी, और सत्यानंद भोक्ता को मंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की गई।

मुख्यमंत्री को बधाई

बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री बनने पर हेमंत सोरेन को बधाई दी गई। बैठक में सदस्यों ने कहा कि, बैद्यनाथ राम काफी अनुभवी हैं और वित्त रहित समस्याओं के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं।

दीपिका पांडे सिंह का समर्थन

दीपिका पांडे सिंह ने शुरू से ही मोर्चा का समर्थन किया है। उन्हीं के प्रयासों से 80% अनुदान बढ़ोतरी का मामला शुरू हुआ था। उनके प्रयत्न से वित्त रहित शिक्षकों को मुख्यमंत्री सचिवालय से वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कर नियमावली बनाकर सरकारी कर्मियों के समान वेतन देने का मामला आगे बढ़ा, जो वर्तमान में कार्मिक विभाग में है।

वित रहित मोर्चा की समस्याओं का समाधान

दीपिका पांडे सिंह वित रहित मोर्चा की सभी समस्याओं को अच्छी तरह से जानती हैं और समय-समय पर समाधान के लिए पहल भी करती हैं। उनके नेतृत्व में मोर्चा के प्रतिनिधि तीन-तीन बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं।

मोर्चा की आशा

मोर्चा को आशा है कि इन लोगों के मंत्री बनने से और मुख्यमंत्री के सहयोग से वित्त रहित शिक्षकों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। मोर्चा दो-तीन दिनों के अंदर इन मंत्रियों का स्वागत भी करेगा।

बैठक में उपस्थित सदस्य

बैठक में कुंदन कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद, अरविंद सिंह, मनीष कुमार, गणेश महतो, नरोत्तम सिंह, संजय कुमार, एन के सिंह, रेशमा बेक, बिरसो उरांव, रघु विश्वकर्मा, देवनाथ सिंह, रणजीत मिश्रा और मनोज तिर्की उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *