05 अगस्त को विधानसभा के सामने वित्त रहित शिक्षकों का महाधरना, दो सूत्री मांगों को लेकर पूरे राज्य में उबाल
मुख्य बिंदु:
वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा 05 अगस्त को विधानसभा के समक्ष देगा एक दिवसीय महाधरना
75% अनुदान वृद्धि और राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग
07 अगस्त को राज्यव्यापी शैक्षणिक हड़ताल, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
मुख्यमंत्री द्वारा फाइल को शिक्षा सचिव के पास विमर्श हेतु भेजे जाने पर सवाल
वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने अपनी दो सूत्री मांगों – 75% अनुदान वृद्धि और राज्यकर्मी का दर्जा – को लेकर 05 अगस्त 2025 को विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय महाधरना करने का निर्णय लिया है। इस महाधरना में राज्य भर के हजारों शिक्षक और कर्मचारी भाग लेंगे।
यह निर्णय आज मोर्चा की अध्यक्ष मंडल की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में तय किया गया कि संघर्ष के बिना न्याय नहीं मिलेगा और यदि सरकार टालमटोल करती रही, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
—
अनुदान प्रस्ताव की प्रक्रिया पूरी, फिर भी कार्रवाई लंबित
मोर्चा ने बताया कि 75% अनुदान वृद्धि का प्रस्ताव विधि विभाग, वित्त विभाग, कैबिनेट सचिव, और मुख्य सचिव की सहमति से पारित होकर मुख्यमंत्री तक पहुंच चुका है। लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे मंत्रिपरिषद में रखने के बजाय विमर्श के लिए शिक्षा सचिव को वापस भेज दिया, जिससे शिक्षकों में भारी रोष है।
मोर्चा का कहना है कि जब सारे विभाग सहमति दे चुके हैं, तो शिक्षा सचिव से विमर्श का कोई औचित्य नहीं रह जाता।
—
आंदोलनात्मक निर्णय:
1. 04 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
2. 05 अगस्त 2025 को विधानसभा के सामने सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक महाधरना।
3. 07 अगस्त 2025 को राज्यव्यापी शैक्षणिक हड़ताल रहेगी – स्कूल-कॉलेज बंद, गेट पर ताला रहेगा।
—
सभी शिक्षकों और कर्मचारियों से अपील
बैठक में सर्वसम्मति से राज्यभर के सभी शिक्षक-कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि वे इन न्यायोचित मांगों को मंगवाने के लिए महाधरना में अधिकतम संख्या में भाग लें।
—
बैठक में ये रहे उपस्थित:
कुंदन कुमार सिंह, रघुनाथ सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद, डॉ देवनाथ सिंह, गणेश महतो, नरोत्तम सिंह, रघु विश्वकर्मा, मनीष कुमार, मनोज कुमार, शीतल उरांव, संजय कुमार, पशुपति महतो, विरसो उरांव, दिलीप घोष, गौर मंडल, इकराम उल हक, चंदेश्वर पाठक, अरविंद सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, बलदेव पांडेय, भगीरथ राम एवं रणजीत मिश्रा।
प्रेस को जानकारी दी:
मनीष कुमार, अरविंद सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह