सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर आदित्य साहू का हमला: अवैध खनन माफियाओं की साजिश बताई
मुख्य बिंदु
भाजपा सांसद आदित्य साहू ने राज्यसभा में उठाया सूर्या हांसदा का मामला
हेमंत सरकार पर आदिवासी नेता की हत्या करवाने का गंभीर आरोप
कहा – सूर्या हांसदा समाजसेवी थे, सैकड़ों अनाथ बच्चों को देते थे शिक्षा और आश्रय
पुलिस-खनन माफिया गठजोड़ पर साधा निशाना
इंडी गठबंधन सरकार को बताया “कंगाली के कगार पर ले जाने वाली”
संसद में गूंजा सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामला
भाजपा प्रदेश महामंत्री और राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने आज सदन में सूर्या हांसदा एनकाउंटर को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी नेताओं की आवाज दबाने के लिए पुलिस और खनन माफियाओं के साथ मिलकर साजिश कर रही है।
आदिवासी हितैषी सरकार पर “हत्या” का आरोप
साहू ने कहा कि जो सरकार खुद को आदिवासियों की हितैषी बताती है, वही एक युवा आदिवासी नेता की हत्या करवा रही है। उन्होंने कांग्रेस और राजद पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये दल सदन में शोर मचाते हैं, लेकिन झारखंड की सरकार में रहकर ऐसे अत्याचार पर चुप्पी साधे रहते हैं।
सूर्या हांसदा का योगदान बताया
भाजपा सांसद ने सूर्या हांसदा को जनजाति समाज का अगुआ बताते हुए कहा कि वे न केवल समाजिक-सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा करते थे बल्कि सैकड़ों अनाथ बच्चों को शिक्षा, भोजन और आवास उपलब्ध कराते थे। ऐसे समाजसेवी को पुलिस ने साजिश के तहत गोलियों से छलनी कर दिया।
अवैध खनन माफियाओं और प्रशासन पर आरोप
साहू ने स्पष्ट कहा कि राज्य में अवैध खनन खुलेआम चल रहा है और इसमें खनन माफियाओं और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत है। उन्होंने सूर्या हांसदा की हत्या को इसी गठजोड़ का परिणाम बताया।
सरकार पर हमला: “कंगाली की ओर धकेला”
भाजपा नेता ने अंत में कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार ने पूरे क्षेत्र को कंगाली के कगार पर पहुंचा दिया है। जनता न केवल बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रही है, बल्कि अब आवाज उठाने वालों की हत्याएं भी हो रही हैं।