jssc jpsc sahayak acharya jpsc mainas exam

तारीखों के फेर में पड़े छात्र। JPSC या JSSC में से किसी एक को होगा चुनना।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर रोज़गार समाचार

वर्षों के इंतजार के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग शिक्षक बहाली के लिए परीक्षा ले रहा है। हालांकि, जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें झारखंड लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा से वंचित होना होगा।

दरअसल, 22 से 24 जून के बीच JPSC की मुख्य परीक्षा प्रस्तावित है। JSSC ने भी कक्षा 6 से 8 के लिए 23 जून से परीक्षा लेने की घोषणा की है। ऐसे में जो परीक्षार्थी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा और जेएसएससी की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं उन्हें दोनों में से किसी एक परीक्षा को चुनना होगा।

इसे लेकर कई आवेदन जेएसएससी कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं लेकिन अब तक आयोग की तरफ से तारीखों में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। छात्रों की मांग है कि, सालों के बाद हो रही सहायक आचार्य की परीक्षा में वे बैठाना चाहते हैं लेकिन तारीखों की वजह से वे ऐसा नहीं कर सकते हैं। लिहाजा, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को तिथियां में परिवर्तन करना चाहिए।

JSSC की सभी परीक्षाएं सितंबर तक पूरी करने का निर्देश। एक्शन में मुख्यमंत्री।

जेपीएससी ने अपनी मुख्य परीक्षा की तिथि काफी पहले घोषित कर दी थी। उसके बाद जेएसएससी ने सहायक अचार्य की परीक्षा की तिथि घोषित की। ऐसे में जेएसएससी पर ही तिथियों में परिवर्तन का दबाव है। छात्रों की मानें तो दोनों अयोग के बीच समन्वय के अभाव की वजह से ऐसी नौबत उत्पन्न हुई है। बेहतर तो यह होता कि, जो छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं उन्हें परीक्षा लिखने का मौका मिलना चाहिए।

आपको बता दें कि, 12 जून से ही क्लास 1-5 तक के लिए ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। इसके बाद 23 जून से कक्षा 6 से 8 के लिए परीक्षा ऑनलाइन होगी। इसके लिए रांची समेत कई जिलों में केंद्र बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *