dumri election 2023

डुमरी उपचुनाव मतदान खत्म:

झारखंड/बिहार

डुमरी उपचुनाव मतदान खत्म:शाम पांच बजे तक 63.75 प्रतिशत हुआ मतदान, सुबह दिखा मतदाताओं में उत्साह

डुमरी उपचुनाव में मतदान शाम पांच बजे खत्म हो गया। मतदान प्रतिशत शाम पांच बजे तक 63.75 रहा है । सुबह से मतदाताओं में उत्साह दिखा लेकिन जैसे – जैसे चुनावी मतदान के आंकड़े सामने आते गये उससे पता चला कि मतदान प्रतिशत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है। इस सीट पर जगरनाथ महतो की पत्नी झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़ रही है। आजसू की यशोदा देवी समेत पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। करीब दो दशक तक इस विधासनभा सीट पर जगरनाथ महतो का वर्चस्व रहा है। साल 2019 के चुनाव में भाजपा के प्रदीप साहू को 36,013 वोट मिले थे। यशोदा देवी के वोट में प्रदीप साहू के वोट को जोड़ दिया जाय तो यह आंकड़ा 72,853 होता है जबकि दिवंगत जगरनाथ महतो को 71128 वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *