राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में दिया संबोधन
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो पुणे में MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए विधायकों ने भाग लिया। उन्होंने “Capacity Building Programme for Legislators” के दूसरे सत्र को संबोधित किया।
विधेयकों पर चर्चा की कमी पर जताई चिंता
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायिका का मुख्य कार्य कानून बनाना है, लेकिन विधेयकों पर पर्याप्त चर्चा नहीं होना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में विधानसभा सत्रों का ठीक से संचालन न होने की नई परंपरा शुरू हुई है, जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने इस पर गंभीर मंथन करने की आवश्यकता पर बल दिया।
भारतीय छात्र संसद के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
सम्मेलन के दौरान अध्यक्ष ने 14वें नेशनल कॉन्क्लेव – भारतीय छात्र संसद के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में देशभर से आए छात्र और जनप्रतिनिधि लोकतंत्र और शासन व्यवस्था से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
झारखंड के विधायकों ने साझा किए अपने अनुभव
झारखंड विधानसभा के कई सदस्य भी इस कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। उन्होंने अन्य राज्यों के विधायकों के साथ विभिन्न समितियों के माध्यम से राज्य की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने अपने-अपने राज्यों में लागू हो रही नीतियों और योजनाओं के प्रभावों को साझा किया।
‘Revadi Culture’ पर रखेंगे अपना विचार
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के अगले सत्र में अध्यक्ष “Revadi Culture: A Fiscal Burden or Necessary Support” विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे। इस सत्र में लोक कल्याणकारी योजनाओं और उनकी आर्थिक प्रभावशीलता पर चर्चा की जाएगी।