रांची के संत ज़ेवियर कॉलेज के हिन्दी विभाग और हिन्दी साहित्य परिषद् के बैनर तले एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय “आधुनिक हिन्दी काव्य में राष्ट्रीय चेतना” था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बी. एन.मण्डल विश्वविद्यालय मधेपुरा, बिहार के हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह कश्यप थे। उन्होंने आधुनिक हिन्दी काव्य में राष्ट्रीय चेतना पर विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीयता के वृहद् अर्थ को व्याख्यायित किया। देश की एकता और अखंडता को रेखांकित करते हुए कहा कि “मनुष्य वही है जो अन्य मनुष्य के लिए प्राण तक अर्पित कर दे”।
स्वागत वक्तव्य संत ज़ेवियर महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा दिया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता राँची विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर पाण्डेय ने की। अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने राष्ट्र के विकास में तन, मन, धन के समर्पण की बात की। संगोष्ठी में झारखंड के सम्मानित कवि डॉ. चंद्रिका ठाकुर ‘देशदीप’, डॉ. वासुदेव प्रसाद,डॉ ओमप्रकाश एवं डॉ. संजय कुमार की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापिका कोमल खलखो एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनील कुमार भाटिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विधार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।