भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने साधा राज्य सरकार पर निशाना
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वे आगामी 23 अगस्त को रांची में आयोजित भाजपा युवा मोर्चा की युवा आक्रोश रैली की तैयारी हेतु रांची महानगर और ग्रामीण जिला की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
हेमंत सरकार के खिलाफ युवा शक्ति तैयार
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की युवा शक्ति हेमंत सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने हेमंत सरकार को धोखेबाज करार दिया और कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार ने केवल धोखा ही दिया है।
युवाओं और किसानों को ठगा
मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने युवाओं, किसानों, पारा शिक्षकों और संविदा कर्मियों को ठगा है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन वे वादे सिर्फ घोषणाओं तक सीमित रह गए।
23 अगस्त को युवाओं का प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को राज्य के लाखों युवा मुख्यमंत्री के आवास पहुंचेंगे और पूछेंगे कि 5 लाख नौकरियों का क्या हुआ और बेरोजगारी भत्ता कहां गया। वे यह भी जानना चाहेंगे कि पारा शिक्षकों और संविदा कर्मियों के नियमितीकरण और वेतनमान का क्या हुआ।
वादों की असफलता पर इस्तीफा देने की मांग
मरांडी ने कहा कि राज्य के युवा अब हेमंत सोरेन से उनके वादों पर जवाब मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि अगर वादे पूरे नहीं हुए तो वे इस्तीफा देंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।
इंडी ठगबंधन पर भी साधा निशाना
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इंडी ठगबंधन का ट्रैक रिकॉर्ड सिर्फ ठगने का है, जबकि भाजपा की सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्यों में, अपने संकल्प पत्रों को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं का हवाला दिया, जिसमें 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं शामिल हैं।
हेमंत सरकार की मंइयां योजना पर सवाल
उन्होंने हेमंत सरकार की मइयां योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि यह सरकार जनता को फिर से ठग रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रष्ट और निकम्मी सरकार की विदाई निश्चित है, और जनता इन्हें संन्यास दिलाने के लिए संकल्पित है।