योगी सरकार की विफलता, कुंभ भगदड़ पर राजद ने उठाए सवाल।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर विधानसभा चुनाव

राजद की प्रेस वार्ता: प्रयागराज कुंभ हादसे पर गहरी संवेदना, मुआवजे की मांग

झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय सिंह यादव और मंत्री संजय प्रसाद यादव ने प्रयागराज कुंभ में भगदड़ की घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) मृतकों के परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है

मुआवजे और सहायता की मांग

प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड सरकार से मांग की कि झारखंड के मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार को 1-1 करोड़ रुपये मुआवजा और परिजनों को नौकरी देने की अपील की गई।

झारखंड दारोगा बहाली

मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की अव्यवस्था के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। उन्होंने केंद्र सरकार की भी आलोचना करते हुए कहा कि कुंभ से पहले सभी राज्यों के साथ प्रधानमंत्री को बैठक करनी चाहिए थी ताकि ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

राजद की आर्थिक सहायता

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के निर्देश पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने झारखंड के मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

  • गायत्री देवी (राजहरा, पलामू) के परिवार को ₹51,000
  • शिवराज गुप्ता (सुंदरनगर, जमशेदपुर) के परिवार को ₹51,000

यह सहायता 31 जनवरी 2025 को जिलाध्यक्ष के माध्यम से दी जाएगी। मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि वे झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संयुक्त मुआवजा देने की मांग करेंगे

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, मंत्री संजय प्रसाद यादव तथा मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *