Ranchi Smart City Command Control and Communication Center Arva Rajkamal traffic management

Ranchi Smart City: कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर

रांची स्मार्ट सिटी की महत्वाकांक्षी परियोजना, कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को और जन उपयोगी बनाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इस संदर्भ में राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने जुपमी भवन स्थित कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश दिए।

अत्याधुनिक तकनीकी के अधिकतम उपयोग का निर्देश

सचिव अरवा राजकमल ने कहा कि, अत्याधुनिक तकनीकी से लैस इक्विपमेंट का अधिक से अधिक उपयोग होना चाहिए ताकि जनता को सीधे इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कमांड सेंटर से संचालित हो रही स्वचालित ट्रैफिक सिग्नल्स, पीए सिस्टम, वीएमएसबी, स्पीड वायलेशन डिटेक्टर, रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्टर, ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन और ऑनलाइन चालान की जानकारी ली।

मानसून के दौरान वॉटर लॉगिंग की निगरानी

निरीक्षण के दौरान सचिव ने कहा कि, बरसात के दौरान नगर निगम क्षेत्र में वॉटर लॉगिंग की शिकायतें आती हैं। ऐसे में कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से वॉटर लॉगिंग वाले स्थानों को चिन्हित कर क्लोज मॉनिटरिंग की जाए। जल जमाव की समस्या होने पर तुरंत रांची नगर निगम की टीम को सूचित किया जाए ताकि जल्द से जल्द उसका निदान हो सके और नागरिकों को कोई परेशानी न हो।

सड़क दुर्घटनाओं पर विशेष नजर

नगर विकास सचिव ने स्पीड वायलेशन डिटेक्टर के मामलों को देखा और उन पर कार्रवाई की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि, रांची शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी नजर रखी जाए और किसी दुर्घटना की जानकारी मिलने पर संबंधित थाना या स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी को सूचित किया जाए ताकि त्वरित मदद पहुंचाई जा सके। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली जा सकती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से रियल टाइम चालान

रांची स्मार्ट सिटी के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष और नगर विकास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने ऑनलाइन चालान की पेंडेंसी के त्वरित निष्पादन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से वायलेशन के केस में रियल टाइम चालान निर्गत करने के निर्देश दिए।

कमांड सेंटर से होती है निगरानी

स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर से शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था ऑनलाइन सुचारू रूप से संचालित हो रही है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर ऑनलाइन चालान भी निर्गत किया जाता है। शहर में आने वाली हर वाहन पर निगरानी रखी जाती है। 1000 से ज्यादा कैमरों के माध्यम से पूरे शहर पर क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर निगरानी रखी जाती है। पुलिस को घटनाओं के उद्वेदन या घटनाओं को रोकने में मदद मिलती है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम और वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड का उपयोग जन उपयोगी योजनाओं के प्रचार प्रसार में किया जाता है।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (तकनीकी) राकेश कुमार नंदकुलियार ने सचिव को कमांड सेंटर की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर पीआरओ अमित कुमार, सचिव के ओएसडी विजय कुमार, प्रबंधक उत्कर्ष कुमार, अंजनी दुबे, जुडको के आशुतोष सिंह, हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड के अतुल अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *