रांची सिविल कोर्ट में जयराम महतो मामले की सुनवाई पूरी हो गई है। 18 जून को कोर्ट का फैसला आएगा। रांची के नगड़ी थाना में जयराम महतो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज थी। इस मामले में रांची पुलिस ने जयराम महतो को गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन इस बीच मामला कोर्ट पहुंच गया जहां से जयराम महतो को फिलहाल राहत मिली हुई है। इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है और आगामी 18 जून को कोर्ट का जजमेंट आएगा।
आपको बता दें कि, जिस दिन गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए जयराम बोकारो में नॉमिनेशन करने गए थे। उसी दिन रांची पुलिस उन्हे गिरफ्तार करना चाहती थी लेकिन पुलिस इसमें सफल नहीं हो पाई। बाद में कई दिनों तक जयराम ट्रेसलेस रहे। इस बीच उनकी लीगल टीम ने कोर्ट की शरण में जाना बेहतर समझा और वहां से जयराम महतो को फिलहाल किसी भी प्रकार की पीड़िक कार्रवाई पर राहत मिली हुई है।अब 18 जून के फैसले पर निर्भर करेगा की जयराम महतो का आगे का रूख क्या होगा। फिलहाल कोर्ट के निर्णय का इंतजार करने की जरूरत है।