banna gupta jharkhand ranchi

स्वास्थ्य मंंत्री की शिकायत लेकर अध्यक्ष के पास पहुंचे रक्तवीर।

झारखंड/बिहार

रक्तवीर और स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों का प्रतिनिधिमंडल

रक्तवीर और स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों का सामूहिक प्रतिनिधिमंडल जिसमें लहू बोलेगा, गुरुनानक सेवक जत्था, मेहर खालसा एवं रक्तदान-महादान संगठनों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से कांग्रेस ऑफिस, रांची में स्मार-पत्र सहित मिला।

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर असंतोष

प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि कांग्रेस कोटे के तीन बार के माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड बन्ना गुप्ता जी से साढ़े चार सालों में हमलोगों कई बार मिलकर न्यायोचित मांगों से अवगत कराया, मगर अब तक एक भी रक्त से संबंधित मामले का निदान नहीं हुआ है। हमलोगों को उम्मीद थी कि वह निदान करेंगे, मगर नहीं किए।

रक्तदान से संबंधित मांगें

प्रतिनिधिमंडल ने मांगें-

  1. झारखंड में किसी भी अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों को 2018 के झारखंड सरकार के आदेश को लागू किया जाए।
  2. 6 सालों से बंद ब्लड डोनर कार्ड को चालू किया जाए।
  3. रेड क्रॉस सोसाईटी, विशेषकर राजधानी रांची की रेड क्रॉस सोसाईटी, को अत्याधुनिक रूप से बनाया जाए एवं समीक्षा की जाए।
  4. रिम्स ब्लड बैंक मॉडल की समीक्षा और सदर अस्पताल ब्लड बैंक को सुसज्जित किया जाए।
  5. झारखंड में रक्तदान को देखने वाली जैसेक्स की समीक्षा की जाए।
  6. झारखंड में वातानुकूलित वॉल्वो “रेड बस” के लिए 24 जिलों में खरीद की जाए।
  7. रक्तदान पर जैसेक्स द्वारा प्रचार-प्रसार और जागरूकता का कार्य किया जाए।
  8. रक्तदाताओं को 25 रुपये की रिफ्रेशमेंट के बदले 500 रुपये का रिफ्रेशमेंट दिया जाए।
  9. नियमित रक्तदाताओं/रक्तदान संगठनों के साथ बैठक आयोजित की जाए।
  10. सामुदायिक हॉस्पिटल या ब्लड बैंक में सरकारी सहयोग पहुंचाया जाए।
  11. रांची के स्लम एवं अल्पसंख्यक इलाकों में पीएचसी/सीएचसी की समीक्षा की जाए।

राजेश ठाकुर का आश्वासन

राजेश ठाकुर ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और समझा। उन्होंने कहा कि आपकी मांगें बिल्कुल न्यायोचित हैं और जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जल्द ही एक बैठक स्वास्थ्य मंत्री एवं जैसेक्स के साथ आयोजित की जाएगी।

प्रतिनिधिमंडल ने जताया आभार

प्रतिनिधिमंडल ने आभार जताया और लहू बोलेगा ने श्रीमान राजेश ठाकुरजी को अंगवस्त्र पहनाया। प्रदेश अध्यक्ष जी ने भी प्रतिनिधिमंडल का बुके देकर स्वागत किया।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्य

प्रतिनिधिमंडल में लहू बोलेगा के नदीम खान, गुरुनानक सेवक जत्था के सूरज झंडाई, मेहर खालसा के हर्षवर्धन, रक्तदान महादान के करण ऑरोरा, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास, ज़ुबैर खान, मो मुर्शिद, हर्ष, ग्रीश कथपाल, और जयंत मुंजाल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *