रेल हादसे पर कांग्रेस का हमला
सरायकेला के चक्रधरपुर रेल मंडल में हुए रेल हादसे पर कांग्रेस भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि, केंद्र की सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बात करती है, लेकिन जो ट्रेन चल रही है उसकी सुरक्षा नहीं है।
ट्रेन हादसे बढ़ते जा रहे हैं
राकेश सिन्हा ने कहा कि हर हफ्ते ट्रेन हादसे हो रहे हैं और ट्रेन हादसों का रिकॉर्ड बनता जा रहा है, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। सिर्फ मुआवजे की घोषणा कर सरकार अपनी जिम्मेदारी पूरी समझती है।
रेल मंत्री से इस्तीफे की मांग
उन्होंने मांग की है कि अविलंब रेल मंत्री इस्तीफा दें। सिन्हा ने कहा कि पूरे देश में रेल हादसे हो रहे हैं, लेकिन रेल मंत्री इसे रोकने और रेलवे के सुदृढ़ीकरण हेतु किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जो भी कार्रवाई हो रही है, वह सिर्फ दिखावे के लिए है।
रेल मंत्रालय पर आरोप
सिन्हा का आरोप है कि जान-बूझकर रेल मंत्रालय द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है ताकि रेलवे के बुनियादी ढांचे को कमजोर बताकर इसकी निजीकरण की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री की इस मानसिकता को देखकर हादसे में मारे गए लोगों की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार मानकर उनके खिलाफ गैर जिम्मेदाराना हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए।