ST XAVIERS COLLEGE EARTH DAY JHARKHAND

छात्र प्रकृति की खूबसूरती को पहचानें- अंकुश कसेरा।

झारखंड/बिहार

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज में पृथ्वी दिवस समारोह के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भूगोल विभाग और आई क्यू ए सी के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रसिद्ध वन्यजीव फोटोग्राफर अंकुश कसेरा ने छात्रों के बीच अपने अनुभव को साझा किया। नेशनल ज्योग्राफिक, एचबीओ, डिस्कवरी नेटवर्क और अतुल्य भारत के साथ काम करने का अनुभव रखने वाले वन्यजीव और प्रकृति फोटोग्राफर अंकुश कसेरा ने छात्रों को प्रकृति और जंगल की खूबसूरती और मनमोहकता को पहचानने, अपने कौशल को निखारने के साथ ही सफलता के लिए एक दृष्टिकोण विकसित करने और उसे भौतिक संपत्ति से अधिक प्राथमिकता देना के महत्व पर बल दिया।

EARTH DAYJHARKHAND RANCHI JHARKHAND
संत जेवियर कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम

कॉलेज के प्राचार्य फादर प्रिंसिपल नाबोर लाकड़ा ने अपने संबोधन में छात्रों से आग्रह क्या कि, वे अपने जीवन में सपनों का महत्व दें। दृढ़ संकल्पित रहें। उद्देश्य की प्राप्ति के लिए भीड़ में न चलें। साथ ही अपने व्यक्तित्व को निखारने पर बल दें।  उन्होने कहा कि, जीवन में किसी चीज़ की शुरुआत करने के लिए कभी देर नहीं होती।

कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रो. अनिमेष रॉय, प्रो. राजीव रंजन श्रीवास्तव और सहायक प्रो डॉ. संदीप चंद्र, प्रोफेसर राजीव रंजन श्रीवास्तव मौजूद रहे। कसेरा को प्रकृति के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रतीक स्मृति चिन्ह और पौधे भेंट किए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *