PM ROAD SHOW OM MODI NARENDRA MODI RANCHI

PM के रोड शो से पहले श्रमिक नेताओंं की गिरफ्तारी पर उठे सवाल।

ताज़ा ख़बर राष्ट्रीय ख़बर विधानसभा चुनाव

सीपीआई (एम) के प्रकाश विपल्प और सीपीआई के अजय सिंह ने रांची पुलिस द्वारा सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष और हटिया मजदूर युनियन के नेता भवन सिंह और एचईसी बचाओ मजदूर संघर्ष समिति के दिलीप सिंह को हिरासत में लेकर धुर्वा थाने में बैठाए रखे जाने की कड़ी निंदा की है। पुलिस कहना है कि, यह कार्रवाई एहतियात के तौर पर पर की गई है।

वाम दलों ने कहा है कि, एचईसी के मजदूरों द्वारा पीएम के रोड शो के दौरान किसी प्रकार के विरोध कार्रवाई का कोई आह्वान नहीं किया गया था। एचईसी के अनुशासित मजदूर इस बात से अवगत हैं कि, आम निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। पुरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है। एचईसी के मजदूर चुनाव की प्रक्रिया में कोई बाधा खड़ा करना नहीं चाहते हैं। एचईसी के मुद्दे पर अलग – थलग पड़ी भाजपा घबराई हुई है। उसने ही रांची पुलिस पर दबाव बना कर श्रमिक नेताओं को गिरफ्तार कराया है। वामदल पुलिस की इस कार्रवाई की निंदा करते हुए दोनों श्रमिक नेताओं को अविलंब रिहा करने की मांग करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *