मुख्य बिंदु
रांची समाहरणालय में भाषा शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग संपन्न
कुल 111 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, सभी उपस्थित रहे
प्रक्रिया नोडल पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू की अध्यक्षता में हुई
जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज भी मौजूद रहे
रांची में भाषा शिक्षक पद हेतु 111 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग
रांची समाहरणालय में 19 अगस्त 2025 को स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा 6 से 8) के भाषा शिक्षक पद के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई। इस प्रक्रिया में कुल 111 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था और खास बात यह रही कि सभी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।
नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न प्रक्रिया
काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, मंजुनाथ भजन्त्री द्वारा नियुक्त नोडल पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता (नक्सल) सुदर्शन मुर्मू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
दो पाली में पूरी हुई काउंसलिंग
यह काउंसलिंग प्रक्रिया दो पाली में की गई। सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति से प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न किया गया।
जिला शिक्षा अधीक्षक की मौजूदगी
इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक, श्री बादल राज भी उपस्थित रहे। उन्होंने काउंसलिंग को सरल एवं पारदर्शी बनाने में अहम भूमिका निभाई।