Shivraj Singh Chouhan Hemant government criticism

प्रधानमंत्री का 15 सितंबर को जमशेदपुर में कार्यक्रम। चुनावी साल में देंगे कई सौगात।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर राष्ट्रीय ख़बर रोज़गार समाचार विधानसभा चुनाव

शिवराज सिंह चौहान का हेमंत सरकार पर प्रहार

भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार 5 साल में कुछ नहीं कर पाई, और अब चुनाव आते ही खोखली घोषणाएं कर रही है। उन्होंने कहा कि, हेमंत सरकार अब चुनाव के नजदीक आते ही लगातार घोषणाएं कर रही है, लेकिन जनता को इससे कुछ नहीं मिलने वाला। पाँच सालों तक सरकार ने सैकड़ों वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। उन्होंने पेपर लीक जैसी घटनाओं और रोजगार देने में सरकार की असफलता का जिक्र करते हुए कहा कि अब सिर्फ दिखावा किया जा रहा है।

भर्तियों में जानलेवा दौड़

शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में हो रही सिपाही भर्ती पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को जानलेवा मौसम में 10-10 किलोमीटर दौड़ाया गया, जिससे 16 नौजवानों की मौत हो गई। उन्होंने इसे हादसा नहीं, हत्या करार दिया और कहा कि ऐसी अव्यवस्थाओं के लिए जनता सरकार को माफ नहीं करेगी।

झारखंड में भ्रष्टाचार और बिगड़ी कानून व्यवस्था

उन्होंने हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार और खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाया। शिवराज चौहान ने कहा कि राज्य में अवैध घुसपैठ, बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था, और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के खिलाफ जनता में गुस्सा है। भाजपा जनता के बीच जाकर इन मुद्दों को उठाएगी और राज्य में परिवर्तन लाने का संकल्प करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं। इस दौरान वे वंदे भारत ट्रेन की सौगात और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 13 हजार 195 गरीबों को आवास के लिए पहली किस्त देंगे। इसके अलावा, देशभर के अन्य गरीबों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

विकास की नई सौगातें

उन्होंने कहा कि झारखंड का निर्माण भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हुआ और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने हेमंत सरकार को ठगबंधन सरकार कहते हुए कहा कि भाजपा झारखंड को इस विनाशकारी सरकार से बचाने के लिए कमर कस चुकी है।

प्रेसवार्ता में वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *