लोकसभा चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा झारखंड दौरा होने जा रहा है। करीब 3:00 बजे चतरा के सिमरिया में पीएम चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में चतरा और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लोग मौजूद रहेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर कई कार्यक्रमों को संबोधित कर चुके हैं। साथ ही रांची में पार्टी प्रत्याशी संजय सेठ के लिए रोड शो भी कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री के साथ ही पार्टी के सभी बड़े नेताओं का झारखंड में कार्यक्रम हो रहा है। कल ही गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं।
इससे पहले उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं। साथ ही कई केंद्रीय मंत्रियों का लगातार कार्यक्रम भी झारखंड में आयोजित हो रहा है। इस बीच बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ बीजेपी की टीम झारखंड पहुंची है जो विभिन्न लोकसभा क्षेत्र में काम करेगी।
प्रधानमंत्री के दौरे से साफ है कि, भाजपा किसी भी सूरत में सभी 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतना चाहती है। आज सिमरिया में प्रधानंत्री चतरा और हजारीबाग लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। हजारीबाग में जयंत सिन्हा का टिकट काट कर बीजेपी के विधायक मनीष जायसवाल को टिकट दिया गया है। जबकि, चतरा में कालीचरण मुंडा को पहली बार चुनावी मैदान में उतर गया है।