मंत्री का सदन में दिया गया बयान हेमंत सोरेन को कटघरे में खड़ा करने वाला: अजय राय
ऊर्जा मंत्री के बयान पर अजय राय ने जताई नाराजगी
झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने ऊर्जा मंत्री योगेंद्र प्रसाद के सदन में दिए गए बयान पर कड़ा एतराज जताया है। मंत्री ने विधायक आलोक चौरसिया के प्रश्न के जवाब में कहा था कि ऊर्जा निगम में कार्यरत मानव दिवस कर्मियों का नियमितीकरण संभव नहीं है। अजय राय ने इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चुनावी वादे के खिलाफ बताते हुए कड़ी आलोचना की।
हेमंत सोरेन के वादे के खिलाफ बताया मंत्री का बयान
अजय राय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो सभी मानव दिवस कर्मियों को नियमित किया जाएगा। लेकिन अब मंत्री का यह बयान न केवल उस आश्वासन के विपरीत है, बल्कि हजारों कर्मियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है।
मानव दिवस कर्मियों में गहरा आक्रोश, आंदोलन की तैयारी
अजय राय ने बताया कि मंत्री के बयान से पूरे राज्य में मानव दिवस कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कर्मी राज्यभर में कार्य ठप कर ब्लैकआउट की तैयारी में हैं। रविवार तक सभी कर्मियों से चर्चा कर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी और इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील
अजय राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को मानव दिवस कर्मियों के नियमितीकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए, क्योंकि यह न केवल कर्मियों के भविष्य बल्कि राज्य के विकास से भी जुड़ा हुआ मुद्दा है।
जनता से समर्थन की अपील
अजय राय ने राज्य के नागरिकों से भी इस आंदोलन का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार पर दबाव डालकर ही मानव दिवस कर्मियों के हक में ठोस निर्णय लिया जा सकता है।