झारखंड में दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगई है। इस बीच चतरा लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने नॉमिनेशन किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी भी मौजूद रहे। साथ ही राज्यसभा सांसद आदित्य साहु ने भी जनसभा को संबोधित किया।
झारखंड सरकार आदिवासी और दलित विरोधी- नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार.
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि, झारखंड सरकार आदिवासियों और दलित विरोधी है। चाहे हेमंत सरकार हो या वर्तमान सरकार, दोनों के कार्यकाल में इन वर्गों के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ। उलटे उनपर अत्याचार बढ़ा है। आदिवासी और दलितों के विकास के लिए मोदी सरकार ने काफी काम किया है। आदिवासियों के विकास के बजट में काफी वृद्धि की है। भगवान बिरसा मुंडा को सम्मान देने का काम किया है। डॉ. भीमराव अंबेडकर को भी पूरा सम्मान मोदी सरकार के कार्यकाल में ही मिला। कांग्रेस ने उनकी उपेक्षा की।
पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी करेगी इंडी गठबंधन- आदित्य साहू
राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कहा कि, पिछड़े वर्ग के हित के लिए मोदी सरकार आगे आई है। उनके हित के लिए काफी काम की है। इंडी गठबंधन पिछड़े वर्ग को मिली आरक्षण की सुविधा पर भी डाका डालने का काम कर रही है। उसने साफ कर दिया है कि, सत्ता में आने पर इस वर्ग के आरक्षण में कटौती करेगी और इसका लाभ मुसलमान को देगी।
हर पल जनता के लिए खड़ा रहूंगा- कालीचरण सिंह
चतरा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने कहा कि, जनता के कारण मुझे टिकट मिला है। चुनाव जीतने के बाद वे हर समय हर पल जनता के लिए खड़ा रहेंगे। जनसभा को पांकी विधायक शशि भूषण मेहता ने भी संबोधित किया। मौके पर संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, डॉ प्रदीप वर्मा, सांसद सुनील कुमार सिंह, जिला प्रभारी विनय जयसवाल, जिला अध्यक्ष रामदेव भोक्ता सहित अन्य मौजूद थे।