झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जारी किया फोटो
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। JMM ने एक फोटो जारी करते हुए दावा किया है कि बाबूलाल मरांडी ने चुनावी आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने दी शिकायत
JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के हस्ताक्षर से एक पत्र जिला निर्वाचित पदाधिकारी-सह-उपायुक्त को भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि बाबूलाल मरांडी ने मतदान के दौरान फोटो खिंचवाई और उसे सार्वजनिक किया, जो आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है।
जांच की मांग
शिकायत में JMM ने जिला प्रशासन से इस मामले की जांच और कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि आचार संहिता का पालन सभी प्रत्याशियों के लिए अनिवार्य है और इसका उल्लंघन गंभीर मामला है।