nagar vikas vibhag jharkhand

Jharkhand- उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम: पुरस्कार वितरण समारोह

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर राष्ट्रीय ख़बर

इंडिया हैबिटैट सेंटर नई दिल्ली में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम” का आयोजन किया गया।

झारखंड को मिला राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय मनोहर लाल खट्टर ने झारखंड राज्य को ‘सिस्टेमैटिक प्रोग्रेसिव एनालिटिकल रियल टाइम रैंकिंग’ (SPARK-2023-24) के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में बेस्ट सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया।

मेदिनीनगर नगर निगम को भी सम्मान

मेदिनीनगर नगर निगम को Performance Recognition for Access to Financial Inclusion and Street Vendor Empowerment (PRAISE-AWARD-2023-24) में वित्तीय समादेश के तहत पथ विक्रेताओं के सशक्तिकरण श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

महत्वपूर्ण व्यक्तियों की उपस्थिति

इस मौके पर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के राज्य मंत्री तोखन साहु, सचिव अनुराग जैन, श्री राहुल कपूर (संयुक्त सचिव), और शालिनी पाण्डेय (निदेशक पी एम् स्वनिधि) मौजूद थे।

झारखंड के प्रतिनिधियों की भागीदारी

पुरस्कार प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार की ओर से अरवा राजकमल (सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग), जावेद हसन (नगर आयुक्त, मेदिनीनगर नगर निगम), अंशु कुमारी (सहायक निदेशक), अभिलाषा कुमारी (सहायक निदेशक), संतोषनी मुर्मू (सहायक प्रशासक, धनबाद नगर निगम), नगर मिशन प्रबंधक सतीश कुमार, अभिषेक कुमार और धनबाद नगर निगम के स्वयं सहायक समूह की महिलाएं एवं पथ विक्रेताओं के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

नगर विकास एवं आवास विभाग की बधाई

इस सम्मान के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने पूरे दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन टीम को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *