टेंडर कमीशन घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी मनीष रंजन से पूछता शुरू हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने आज 28 मई को समन कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इस मामले में विभागीय मंत्री आलमगीर आलम की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है।
एजेंसी का मानना है कि, टेंडर कमीशन घोटाला का पैसा कई ब्यूरोक्रेट्स के साथ ही रसूखदार लोगों तक पहुंचा है। लिहाजा, इस कड़ी में मनीष रंजन से पूछताछ हो रही है।
इस मामले में पहली गिरफ्तारी 6 मई को रांची में हुई थी। ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के घर छापेमारी कर 32 करोड़ से अधिक की राशि बरामद की थी। 6 मई को ही दोनों आरोपियों को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद विभागीय मंत्री आलमगीर आलम से दो दिन पूछताछ हुई और फिर उन्हें भी अरेस्ट कर लिया गया। फिलहाल आलमगीर आलम ईडी की रिमांड पर हैं।