NEET NEET EXAM NTA NEET VIVAD JHARKHAND NSUI

NEET- नीट की परीक्षा में धांधली का आरोप। NSUI ने की दोबारा परीक्षा की मांग।

झारखंड/बिहार राष्ट्रीय ख़बर रोज़गार समाचार

4 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG का रिजल्ट (Result) जारी किया है। नीट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि, 67 विद्यार्थियों ने 720 में से 720 अंक हासिल किये हैं। NSUI ने छात्रों के अंक बढ़ाए जाने का आरोप लगाया है। इसी वजह से रिकॉर्ड 67 परीक्षार्थियों ने 720 में 720 अंक हासिल किए हैं। देश भर के विद्यार्थी एनटीए को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर नए सिरे से परीक्षा लेने के साथ ही धांधली होने का आरोप लगाया जा रहा है। नीट का रिजल्ट विवादों से घिर गया है।

NEET NTA NEET VIVAD NSUI
आरुषी वंदना, NSUI नेत्री।

झारखंड एन.एस.यू.आई नेत्री आरुषी वंदना ने कहा कि, लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण NEET अभ्यर्थियों को मानसिक आघात का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए हम सभी छात्रों के लिए NEET की निष्पक्ष पुनः परीक्षा और NEET फ्रॉड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

NTANEET
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी।

झारखंड एन.एस.यू.आई नेत्री आरुषी वंदना ने कहा कि, NTA NEET 2024 UG रिजल्ट को लेकर माहौल गर्म है। इस बार नीट का कटऑफ काफी अधिक बढ़ गया। विद्यार्थियों को नंबर भी अधिक मिले, लेकिन रैंक काफी कम मिले हैं। अगर निष्पक्ष पुनः परीक्षा और फ्रॉड में शामिल दोषियों के खिलाफ शख्त करवाई नही की गई तो एन.एस.यू.आई झारखंड समेत पूरे देश में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *