इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में उमड़ी भीड़, विदेशी उत्पादों को मिल रही सराहना
हर वर्ग के लिए आकर्षक उत्पाद उपलब्ध
रांची के मोरहाबादी मैदान में 7 फरवरी से जारी 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में मंगलवार को भी भारी भीड़ उमड़ी। इस फेयर में थाईलैंड, अफगानिस्तान, टर्की, इजिप्ट, भूटान, ईरान समेत आठ देशों और 15 राज्यों के अनोखे उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यहां विभिन्न तरह की क्रॉकरी, एयरटाइट कंटेनर, फैंसी चश्मे, वॉल आर्ट क्लॉक, जयपुरी रजाई और बेडशीट जैसी चीजें आकर्षक दामों पर मिल रही हैं।
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने किया ट्रेड फेयर का दौरा
झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मंगलवार को ट्रेड फेयर का भ्रमण किया। झारखंड चैंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा और अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मंत्री ने विभिन्न स्टॉलों का दौरा कर उत्पादों की जानकारी ली और इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।
प्रतिदिन बढ़ रही लोगों की भीड़
चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी और महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने बताया कि हर दिन बड़ी संख्या में लोग फेयर में आ रहे हैं। टिकट काउंटर पर शाम होते ही लंबी कतारें लग जाती हैं। लोग विभिन्न उत्पादों पर मिल रहे आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा रहे हैं।
रांची के अलावा अन्य जिलों से भी आ रहे लोग
प्रोजेक्ट चेयरमेन अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रेड फेयर झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के संयुक्त प्रयास से सफल हो रहा है। रांची के अलावा राज्य के अन्य जिलों से भी लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। फेयर में शॉपिंग के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लोग आनंद ले रहे हैं।
सर्वाइकल कैंसर और जॉय ऑफ लाइफ पर जागरूकता सेमिनार
फेयर के दौरान मंगलवार को शैल्बी डिवाइन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा सर्वाइकल कैंसर और जॉय ऑफ लाइफ पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। डॉ. स्वाति लाल ने कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और समय-समय पर जांच कराने की सलाह दी। वहीं, डॉ. डेनिस ने ‘जॉय ऑफ लाइफ’ विषय पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर अरुण भरतीया, पीयूष कुमार, सौरव अग्रवाल और रौनक केजरीवाल समेत कई लोग उपस्थित रहे।
कुकरी शो में दिखेगा स्वीट डिश कुकिंग का जलवा
बुधवार को शाम चार बजे से स्वीट डिश कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरमैन आस्था किरण हैं। इस संबंध में जानकारी प्रवक्ता सुनील सरावगी ने दी।