लक्ष्य में सुस्ती पर सख्त रुख
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई है। रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि 20 फरवरी तक लक्ष्य का 80 प्रतिशत पशु वितरण सुनिश्चित किया जाए। यह निर्देश खासतौर पर जिला स्तर पर हर हाल में लागू करने की बात कही गई।
लाभुक चयन में देरी पर नाराजगी
मंत्री ने जिलावार रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए कहा कि समय पर लाभुकों का चयन और सूची तैयार न होने से विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा नहीं कर पा रहा है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि योग्य लाभुकों का चयन समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए।
योजना की त्रुटियों पर चर्चा और सुधार का आश्वासन
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पशुधन योजना में मौजूद त्रुटियों पर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि समय रहते इन खामियों को दूर किया जाएगा और राज्यादेश में सुधार किए जाएंगे, ताकि लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाने में कोई बाधा न आए।
पशुपालन विभाग के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा
बैठक के दौरान पशुपालन विभाग द्वारा संचालित फार्म्स के अगले पांच साल के विजन डॉक्यूमेंट को भी मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यह दस्तावेज विभाग की दीर्घकालिक योजनाओं और लक्ष्यों को लेकर तैयार किया गया है।
मंत्री का संदेश
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और प्रभावी होना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इनका समुचित लाभ मिल सके.