Giridih MP Chandraprakash Choudhary National Highways Authority of India (NHAI) Chutupalu Valley

चुटुपालु घाटी में हो रही दुर्घटनाओं पर सांसद सीपी चौधरी गंभीर। NHAI के साथ की बैठक।

झारखंड/बिहार ताज़ा ख़बर
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की महत्वपूर्ण बैठक

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने रामगढ़ स्थित चुटुपालु घाटी और चास-राजगंज मुख्य मार्ग से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। उन्होंने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया।

फुट ब्रिज और ओवर ब्रिज की मांग

बैठक में चास-राजगंज मार्ग पर तेलमोच्चो और कांड्रा में फुट ब्रिज निर्माण, सोनारडीह रेलवे फाटक और कतरास गौशाला पुल के सामने रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज बनाने पर चर्चा की गई। सांसद ने तेलमोच्चो ब्रिज के पुराने पुल के शीघ्र जीर्णोद्धार की भी मांग की।

हाई मास्ट लाइट और सड़क सुधार की आवश्यकता

चंद्र प्रकाश चौधरी ने चास से राजगंज तक की सड़क पर लाइट की कमी के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर मिडियन कट पर और मछियार ओवर ब्रिज से तेलमोच्चो पुल तक हाई मास्ट लाइट लगाने की बात कही। उन्होंने तारगा और भटमुरना के पास अधूरे सड़क कार्य को पूरा करने की भी मांग की।

चुटुपालु घाटी की सुरक्षा पर जोर

बैठक में चुटुपालु घाटी, जिसे “मौत की घाटी” कहा जाता है, में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क के गलत एलाइनमेंट को सुधारने और घाटी में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को तुरंत ठीक करने पर जोर दिया गया।

गोला-ज़ैनामोड़ सड़क की मरम्मत और टोल प्लाजा की समस्या

सांसद ने गोला से सोसो टोल प्लाजा की ओर की खराब सड़क को शीघ्र मरम्मत करने और गोला से ज़ैनामोड़ के बीच 60 किलोमीटर के अंदर दो टोल प्लाजा होने से आम जनता को हो रही समस्याओं को उठाया।

जनता की समस्याओं का समाधान हमारी जिम्मेदारी

चंद्र प्रकाश चौधरी ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की जनता से मिली शिकायतों और विशेषज्ञों से हुई बातचीत के आधार पर यह बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और जनता की हर समस्या का समाधान उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समस्या छोटी हो या बड़ी, हर समस्या को दूर करने के लिए वह पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *