रांची रेलवे स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार.

क्राइम झारखंड/बिहार

रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो गांजा बरामद


🔹 मुख्य बिंदु:

  • हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस से संदिग्ध युवक गिरफ्तार

  • युवक के बैग से 10 किलोग्राम गांजा बरामद

  • विशाखापट्टनम से लाया गया था गांजा, दिल्ली ले जाने की थी तैयारी

  • एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

  • आरपीएफ टीम की सटीक कार्रवाई



कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर चला विशेष चेकिंग अभियान

रांची- आरपीएफ कमांडेंट  पवन कुमार के दिशा-निर्देश में रांची मंडल में लगातार नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में 27 जून को रांची रेलवे स्टेशन पर एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम रांची के जवान शामिल थे।

हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस से आरोपी की गिरफ्तारी

चेकिंग के दौरान ट्रेन संख्या 12817 (हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस) जब प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तो कोच M2 की सीट संख्या 80 पर बैठा एक युवक संदिग्ध पाया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमन (22 वर्ष), पिता का नाम राघव राम, पता जे.जे. कॉलोनी, थाना बवाना, उत्तर-पश्चिम दिल्ली बताया।

IMD का बड़ा अलर्ट: झारखंड-ओडिशा समेत 6 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट.

बैग से मिला 10 किलो गांजा, बाजार कीमत 1 लाख रुपये

युवक के पास मौजूद काले रंग का पिठू बैग और हरे-काले रंग का हैंडबैग चेक करने पर 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ₹1,00,000 बताई गई। पूछताछ में अमन ने स्वीकार किया कि वह यह गांजा विशाखापट्टनम से खरीदकर आनंद विहार ले जा रहा था, जहां उसे ऊंचे दाम पर बेचने की योजना थी।

कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंपा गया आरोपी

आरपीएफ ने आरोपी को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ही जीआरपीएस कार्यालय के पास रोका, और आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त रांची को सूचित किया। मौके पर पहुंची टीम ने डीडी किट से जांच कर गांजा की पुष्टि की और NDPS एक्ट की धारा 20(b)(ii)(B)/29 के तहत आरोपी के खिलाफ 28 जून को प्राथमिकी दर्ज की गई।

इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका

इस कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर सूरज पांडेय, रंजीत कुमार, एएसआई अनिल कुमार, और स्टाफ के आर.के. सिंह, प्रदीप, वी.एल. मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रेलवे सुरक्षा बल की यह कार्रवाई नशीली पदार्थों की तस्करी रोकने की दिशा में एक सख्त और प्रेरणादायक कदम है। ऐसे अभियान आने वाले दिनों में रेलवे सुरक्षा को और भी सुदृढ़ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *